Sarkari Naukri: ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 4 हजार पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है। साथ ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर आवेदन भी शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 19 फरवरी से 2025 से इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने का लिंक एक्टिव हो गया है। बैंक अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थियों से 11 मार्च 2025 तक आवेदन लिए जाएंगे।
कौन कर सकता है आवेदन?
बैंक ऑफ बड़ौदा में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट को स्थानीष भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए। वहीं आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कितनी होगी सैलरी
अपरेटिंस के ये पद देश के विभिन्न राज्यों में भरे जाएंगे। चयन कैंडिडेट को हर माह 15,000 से 20,000 रुपए के बीच स्टाइपेंड मिलेगा. आइए जानते हैं कि किस उम्र तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और चयन कैसे किया जाएगा।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 600 रुपये होगा। पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही आवेदन शुल्क के साथ जीएसटी का भुगतान अलग से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “करियर” सेक्शन में जाना होगा। फिर “करेंट ओपनिंग” में अप्रेंटिसशिप भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण भरने होंगे और फिर आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को उसका प्रिंटआउट लेना होगा।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा (ऑनलाइन टेस्ट) में सम्मिलित होना होगा। लिखित परीक्षा में सफलता पाने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी।