Tuesday, December 10, 2024
Homeदिल्लीBank Holidays 2024: अप्रैल में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद ,RBI ने...

Bank Holidays 2024: अप्रैल में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद ,RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays 2024: भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 अप्रैल 2024 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत के चलते अप्रैल महीने में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई ने अपनी ऑफिशियल बेवसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे । RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की है जिसमें त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को होनेवाली बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।

बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्‍ट

अप्रैल में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम करवाना है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें, क्योंकि अगर बैंकों की छुट्टियां रहेगी तो आपके बैंक से जुड़े जरूरी काम अटक सकते हैं। इस दौरान आप बैंक से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे।

 

अप्रैल 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां:

7 अप्रैल 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगे।
14 अप्रैल 2024: रविवारके चलते देश भर में बैंक रहेंगे।
21 अप्रैल 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
27 अप्रैल 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगे।
28 अप्रैल 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगे।

अप्रैल 2024 में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद
अप्रैल में अलग-अलग राज्यों में होने वाले बैंकों की छुट्टियों …

1 अप्रैल 2024: सालाना अकाउंट क्लोजिंग की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
5 अप्रैल 2024: बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और जमात उल विदा के मौके पर तेलंगाना,जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
9 अप्रैल 2024: गुड़ी पड़वा / उगाड़ी फेस्टिवल / तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, हैदराबाद, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
10 अप्रैल 2024: रमजान-ईद के मौके पर कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
11 अप्रैल 2024: ईद या ईद उल फितर के मौके पर चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
15 अप्रैल 2024: बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के अवसर पर गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
17 अप्रैल 2024: रामनवमी के मौके पर चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद,अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, रांची,शिमला, मुंबई, जयपुर, कानपुर,लखनऊ और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
20 अप्रैल 2024: गरिया पूजा के दिन अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.

नोट :बैंको की छुट्टियों के दौरान आप सिर्फ ब्रांच जाकर बैंकिंग से जुड़ा काम नहीं कर पाएंगे हालांकि, ऑनलाइन, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सर्विस बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी, इनपर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पडेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular