Sunday, May 18, 2025
Homeदिल्लीराहुल गांधी से मिले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, चुनाव लड़ने की...

राहुल गांधी से मिले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, चुनाव लड़ने की चर्चाएं हुई तेज

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बुधवार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात से हरियाणा में इनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं।

वहीं राहुल गांधी से मिलने के बाद पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से भी मिलने पहुंचे हैं।

वहीं बता दें कि मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा था वीरवार को तय हो जाएगा कि दोनों चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं। वहीं, सूची भी वीरवार को जारी कर दी जाएगी।

उनके मुलाकात के बाद हरियाणा के सियासी गलियारों में चचाएं तेज हो गई हैं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को उम्मीदवार बना सकती है।  वहीं कहा जा रहा है कि कांग्रेस बजरंग पुनिया को बादली या राई सीट से और विनेश फोगाट  बाढ़डा या जुलाना से टिकट दे सकती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular