हिसार: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले कई दिनों से अनशन पर हैं। उनकी तबियत दिन-प्रतिदन बिगड़ती जा रही है। इस बीच सरकार की तरफ से डल्लेवाल के अनशन को न तो खत्म करने की पहल की जा रही है और ना ही उनकी सुध ली जा रही है। सरकार के इस रवैये से नाराज कई खाप पदाधिकारी और किसान संगठनों ने राष्ट्रपित के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इतना ही नहीं संगठनों ने अनशन न खत्म करवाने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली है।
पहलवान बजरंग पूनिया भी हुए शामिल
इसी क्रम में खनौरी और शंभू बार्डर पर आंदोलन कर रहे पंजाब के किसानों के समर्थन में आज हरियाणा के हिसार में खाप महापंचायत बुलाई गई। पंचायत में हरियाणा की 102 खापों के प्रतिनिधि जुटे।
पंचायत में हिस्सा लेने के लिए 102 खापों के प्रतिनिधि और संयुक्त किसान मोर्चा समेत विभिन्न किसानों संगठनों को न्योता भेजा गया था। किसान मजदूर मोर्चा के संयोजन सरवण सिंह पंधेर महापंचायत में पहुंचे हैं। वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया भी खाप महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके है।
किसानों से एक मंच पर आने का आह्वान
दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया ने बताया कि 102 खापों ने 11 सदस्यीय कमेटी बनाई थी जो किसानों और खापों के लिए फैसला लेगी। कमेटी ने किसान संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए हिसार में पंचायत की थी। तब सभी को एक साथ लाने पर फैसला हुआ था।
इसके बाद 15 दिसंबर को खापें खनौरी बॉर्डर पर गए और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। 19 दिसंबर को खापों ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महापंचायत का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम शंभू बॉर्डर पर भी गए और किसानों से एक मंच पर आने का आह्वान किया। आज का एजेंडा किसान संगठनों को एकसाथ लाना है, ताकि खाप किसानों की मदद कर सके।
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
दरअसल फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में शनिवार को कई खापों के पदाधिकारियों और किसान संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सुध नहीं लेने पर रोष प्रकट करते हुए उनका अनशन खत्म नहीं करवाने पर संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली है।