हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक रिटायर्ड फौजी ने सोमवार को खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ क्षेत्र के सिलौटी गांव में रिटायर्ड फौजी मुकेश ने सोमवार को घर में ही खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली। गोली चलने की जानकारी मिलते ही घर में काेहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है मृतक मानसिक तनाव में था। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।