Tuesday, November 25, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में जल्द सरकारी नौकरियों में भरा जायेगा बैकलॉग

हरियाणा में जल्द सरकारी नौकरियों में भरा जायेगा बैकलॉग

हरियाणा में बहुत जल्द ही सरकारी नौकरियों में बैकलॉग भरा जायेगा. इसकी जानकारी खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी. संत कबीरदास की 626वीं जयंती पर मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य स्तरीय समारोह में सरकारी नौकरियों में बैकलॉग को जल्द पूरा करने की घोषणा की.

साथ ही साथ मुख्यमंत्री सैनी ने  गोहाना में संत कबीर के नाम से चौक का निर्माण, गोहाना धानक शिक्षा सभा को लाइब्रेरी व लंगर हाल के निर्माण के लिए 31 लाख रुपये की राशि, जमीन उपलब्ध होते ही रोहतक-जींद रोड पर बाईपास का निर्माण करवाने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा,  डबल इंजन की सरकार संत कबीर दास की शिक्षाओं और दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सर्व समाज के हित में काम कर रही है.

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि  सरकार द्वारा 45 लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रह है. 12 लाख बीपीएल परिवारों की माताओं और बहनों को एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाए गये हैं. एक लाख से कम आय वाले 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में हर वर्ष एक हजार किलोमीटर की मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा अंत्योत्य परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) लागू की है. सम्मेलन को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) राज्य मंत्री बिसम्भर सिंह, सांसद रामचंद्र जागड़ा, राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने संबोधित किया. सम्मेलन में पूर्व मंत्री कविता जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी अमरजीत, नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन रजनी विरमानी मौजूद रहे.

साथ ही ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने गांव के राजकीय स्कूल को मिडिल से दसवीं कक्षा तक प्रमोट करने की घोषणा की. उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवायें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब नर्सिंग कॉलेज छात्रों से नहीं वसूल पायेंगे मनमाना शुल्क

 

 

RELATED NEWS

Most Popular