Sunday, December 22, 2024
Homeखेल जगतबाबर आजम का रविचंद्रन अश्विन के लिए खास इंस्टा पोस्ट, संन्यास के...

बाबर आजम का रविचंद्रन अश्विन के लिए खास इंस्टा पोस्ट, संन्यास के लिए ऐसे दी बधाई

Sports News: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत के कई लोग अपनी-अपनी तरह से उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब पाकिस्तान के वर्तमान ओपनर बल्लेबाज बाबर आजम ने भी पोस्ट किया है।

दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज खेल रहे बाबर आजम ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर अश्विन को उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई।” बाबर ने अपनी स्टोरी में अश्विन को टैग भी किया है।

आपको बता दें कि इस समय पाकिस्तान की क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस टूर पर दोनों टीमों के बीच तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। तीन टी20 मैचों की सीरीज द. अफ्रीका ने 2-0 से जीती, जबकि अब तक संपन्न दो वनडे मैच में वापसी करते हुए पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है।

अश्विन का शानदार करियर

रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने न केवल गेंदबाजी, बल्कि बल्लेबाजी में भी कमाल किया। अश्विन टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। इसके साथ ही उन्होंने 3500 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनके नाम 6 टेस्ट शतक भी दर्ज हैं। लेकिन सीरीज के बीच में संन्यास लेना थोड़ा अचरज भरा रहा। उनके संन्यास के बाद उन्होंने कहा कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही रिटायर हो रहे हैं, लेकिन क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular