Monday, April 7, 2025
Homeमनोरंजनआयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर

Tahira Kashyap Breast Cancer: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्ममेकर ऑथर ताहिरा कश्यप को एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. इससे पहले साल 2018 में ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था उस वक्त वो सर्जरी के बाद कैंसर से फ्री हो गई थीं.

Tahira Kashyap Breast Cancer: सात साल बाद फिर लौटा कैंसर 

ताहिरा कश्यप ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी. साल 2018 बाद लौटे इस कैंसर को ताहिरा ने ‘राउंड 2’ बताया है. ताहिरा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘सेवन ईयर इच या फिर रेगुलर स्क्रीनिंग की ताकत – ये नजरिया है. मैं दूसरी चीज पर यकीन करना चाहती हूं और सभी को रेगुलर मैमोग्राम करवाने की सलाह देती हूं. मेरे लिए राउंड 2… लेकिन अभी भी हिम्मत है. जब जिंदगी नींबू दे, तो नींबू पानी बना लो. और जब बार-बार नींबू दे, तो उसे अपने फेवरेट काला खट्टा ड्रिंक में बदल दो और शांति से पी जाओ. क्योंकि एक तो वो बेहतर ड्रिंक है, और दूसरा- आप जानते हो कि आप फिर से पूरी जान लगा दोगे. विडंबना यह है या नहीं कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार खुद की देखभाल करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वह करें. पूरी तरह से आभार.’

आयुष्मान खुराना ने बढ़ाया पत्नी का हौसला 

इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस ताहिरा कश्यप का हौसला बढ़ा रहे हैं. साथ ही उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. वहीं उनके पति आयुष्मान खुराना ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कमेंट सेक्शन में ‘मेरी हीरो’ लिखा है.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular