Ayushman Arogya Mandir: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब मोहल्ला क्लीनिक की जगह पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला जायेगा. आम आदमी पार्टी की तरफ से मोहल्ला क्लीनिक चलाई जाने वाली एक मुफ्त क्लीनिक थी जिसमें आम लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाता था. अब मोहल्ला क्लीनिक की जगह आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला जाएगा. मोहल्ला क्लीनिक में सीमित बीमारियों का ही इलाज किया जाता था जबकि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा.
आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir) में मिलेगी क्या-क्या सुविधायें
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रेग्नेंसी और शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, संचारी रोगों का प्रबंधन, नॉन कम्युनिकेबल डिजीज की स्क्रीनिंग और ओपीडी जैसी सेवाएं मिलेंगी. इसके साथ ही साथ मरीजों के लिए ओपीडी सेवाएं उपलब्ध होंगी और उन्हें आगे के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में रेफर भी किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त, इमरजेंसी मामलों को संभालने के लिए विशेष चिकित्सा टीम की भी तैनाती की जाएगी. लेकिन मोहल्ला क्लीनिक में केवल बुखार, दस्त, स्किन और सांस से संबंधित बीमारियों का ही इलाज किया जाता था.
दवाई और टीकाकरण की भी मिलेगी सुविधा
आरोग्य मंदिर में गर्भवती महिलाओं को प्रसव से जुड़ी सभी सुविधायें दी जाएगी. गर्भवती महिलाओं को निशुल्क आयरन और कैल्शियम की दवाइयां बांटी जायेगी. इसके साथ ही साथ नियमित टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे नवजातों को आवश्यक सुरक्षा कवच दिया जा सके. अगर इमरजेंसी हुई तो गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी भी यहां पर करवाई जायेगी.
आरोग्य मंदिर के अधीक्षक ने कहा
उत्तर प्रदेश के बर्डपुर इलाके के सिद्धार्थनगर में आरोग्य मंदिर के अधीक्षक डॉक्टर सुबोधचंद ने कहा कि आरोग्य मंदिर की शुरुआत होने के बाद से सीएससी, पीएससी और ओपीडी से जुड़े कार्यों को करने में सहायता मिली है. साथ ही, हम हर प्रकार के कम्यूनिकेबल डिजीज, वाटर डिजीज और वायरल संक्रमणों का इलाज जमीनी स्तर पर ही कर लेते हैं. आरोग्य मंदिर की मदद से लोगों को अपने घर के निकट ही मेडिकल सुविधा मिल रही है.