Ayodhya Ram Mandir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कर दिया है। पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी ध्वजारोहण में सहभागिता की।
कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित देशभर से आए हजारों मेहमान इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। राम जन्मभूमि मंदिर के गगनचुंबी शिखर पर फहराया गया यह ध्वज 10 फीट ऊंचाई और 20 फीट लंबाई वाला समकोण त्रिभुजाकार है।
इस अवसर पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि “आज पूरा भारत राममय हो चुका है, पूरा विश्व राममय हो चुका है। सदियों के जख्म आज मरहम पा रहे हैं। सदियों की पीड़ा आज विश्राम पा रही है। सदियों का संकल्प आज सिद्धी को प्राप्त हो रहा है। आज उस यज्ञ की पूर्णाहूति है, जिसकी अग्नि 500 वर्ष तक प्रज्जवलित रही। जो यज्ञ एक पल भी आस्था से डिगा नहीं। एक पल भी विश्वास से टूटा नहीं।
पीएम ने कहा, ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वजा नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है। इसका भगवा रंग, इस पर रची सूर्यवंश की ख्याति वर्णित ओम शब्द और वृक्ष राम राज्य की कीर्ति को प्रतिरूपित करता है। ये ध्वज संकल्प है, ये धवज सफलता है. ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है. ये ध्वज संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणिति है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा- “आज का दिन हम सभी के जीवन की सार्थकता का दिन है। जिन अनगिनत लोगों ने इस पावन कार्य के लिए अपने प्राण तक अर्पण कर दिए, उनकी आत्माएं आज अवश्य शांति और गर्व का अनुभव कर रही होंगी।

