Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकविधानसभा चुनाव : रोहतक जिला में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने...

विधानसभा चुनाव : रोहतक जिला में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए टीमें गठित

रोहतक : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है। आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उडऩदस्ते टीमें, स्टेटिक सर्विलेंस टीमें, वीडियो सर्विलेंस टीमें, वीडियो व्यूविंग टीमें तथा लेखा टीमों का गठन किया गया है। विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव खर्च की सीमा 40 लाख रूपए है।
अजय कुमार ने कहा है कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जिला में अनाधिकृत कैश लेन देन, शराब वितरण तथा मतदाताओं को लुभाने के लिए दी जाने वाली वस्तुओं पर निगरानी रखने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 6-6 उडऩदस्तें टीमें गठित की गई हैं। इन उडऩदस्ता टीमों में टीम प्रभारी के अलावा वीडियोग्राफर एवं पुलिस बल के जवान भी शामिल हैं। इसी प्रकार जिला की चारों विधानसभाओं में 6-6 स्टेटिक्स सर्विलेंस टीमें भी गठित की गई है। चुनाव प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली जनसभाओं एवं प्रचार-प्रसार पर निगरानी रखने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक वीडियो सर्विलेंस टीम गठित की गई है तथा चुनाव प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए किए जाने वाले खर्च की निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक वीडियो व्यूविंग टीमें गठित की गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि जिला खर्च मॉनिटरिंग सैल के तहत गठित की गई टीमें समय-समय पर चुनाव प्रत्याशियों के खर्च के लेखों की जांच करेंगी। चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों तथा राजनीतिक दलों द्वारा अपने चुनाव खर्च के लेखे को चुनाव के लिए विशेष तौर से खोले गए बैंक खाते के माध्यम से चैक से ही भुगतान करना है। नए बैंक खाते के अलावा चुनाव में खर्च की गई राशि आपत्तिजनक मानी जाएगी। चुनाव प्रेक्षकों द्वारा चुनाव खर्च के लेखों को नियमानुसार रखने हेतु अपने स्तर पर शैडो रजिस्टर तैयार किए जाएंगे, जिनका मिलान किया जाएगा।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि चुनाव प्रत्याशी काचुनाव खर्च की निगरानी के लिए सहायक खर्च पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तर पर बिक्री करके डीईटीसी एस.के.बोडवाल, महम-60 विधानसभा के लिए आईटीओ अशोक, गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा के लिए आईटीओ सुमित कुमार, रोहतक-62 विधानसभा के लिए आईटीओ लोकेश कुमार तथा कलानौर-63 (अनुसूचित जाति) विधानसभा के लिए आईटीओ अमित कुमार को सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी सहायक खर्च पर्यवेक्षकों की मदद के लिए स्टाफ भी नियुक्त किया गया है।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular