Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकविधानसभा चुनाव : रोहतक जिले में मतदान केंद्रों की संख्या हुई 831,...

विधानसभा चुनाव : रोहतक जिले में मतदान केंद्रों की संख्या हुई 831, नामांकन पत्र 12 सितंबर तक दाखिल होंगे

गरिमा टाइम्स ब्यूरो, रोहतक : विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। मतदान केंद्रों का रेशनेलाइजेशन किया गया है। एक बूथ पर 1400 से अधिक मतदाता की संख्या से संबंधित बूथों से मतदाताओं को नजदीकी मतदान केंद्र पर स्थानांतरित किया गया है। इस दौरान 17 नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। मतदान केंद्रों की संख्या अब 814 से बढ़कर 831 हो गई है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 16 अगस्त को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा अनुसार टीमें गठित कर दी गई है। सी-विजिल को भी एक्टिवेट कर दिया गया है। नागरिक आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना से संबंधित इस ऐप पर शिकायत कर सकते है। शिकायत के 100 मिनट के अंदर संबंधित टीम द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा, कि विधानसभा के बारे में जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा पांच सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार 12 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है तथा 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। चुनाव उम्मीदवार 16 सितंबर तक नाम वापिस ले सकते है। आगामी एक अक्तूबर 2024 को हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान होगा तथा 4 अक्तूबर 2024 को मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। हरियाणा विधानसभा की चुनाव प्रक्रिया 6 अक्तूबर 2024 को पूर्ण हो जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular