Asian Taekwondo Championships : शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सिरसा के खिलाड़ी प्रशांत राणा का चयन वियतनाम में हो रही 26वीं एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है।
प्रशांत राणा 58 किलोग्राम भार वर्ग में अपना जौहर दिखाएगा खिलाड़ी के चयनित होने पर शाह सतनाम जी कॉलेज का समस्त स्टाफ और साथी खिलाड़ी काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे है।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह ने कहा कि प्रशांत राणा ने 29-30 मार्च को नासिक में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। जिसके पश्चात इसका चयन राजस्थान के जेजे यूनिवर्सिटी झुंझुनू में लगे कैंप के लिए हुआ।
कैंप में प्रशांत राणा के हरफमौला खेल को देखते हुए इसका चयन 16 से 19 मई को वियतनाम में हो रही 26वीं एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
ताइक्वांडो प्रशिक्षक रविंदर कुमार ने बताया कि प्रशांत राणा कठिन परिश्रम की बदौलत पिछले तीन साल से सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत रहा है। इसके अलावा नेशनल गेम्स में भी रजत पदक हासिल किया है।