जींद : अमेरिका (America) भेजने को झांसा देकर हरियाणा पुलिस के एएसआई से डेढ़ लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलत: उरलाना कला हाल सफीदों निवासी मेजर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत है। वह अपने बेटे सतनाम को अमेरिका भेजने का इच्छुक था। जिसके चलते एक जानकार की मार्फत उसका संपर्क फोन पर मुंबई निवासी पूर्ब ओबान से हुआ। बातचीत करने पर सौदा 15 लाख रुपये में तय हो गया। पूर्ब ओबान ने दो लाख रुपये पहले खाते में डलवाने तथा 13 लाख रुपये वीजा आने के बाद देने के लिए कहा।
आरोपित ने उसने उसके बेटे सतनाम को 25 मार्च 2023 तक अमेरिका भेजने का अश्वासन दिया और सभी दस्तावेज ले लिए। जिस पर उसने दो लाख रुपये आरोपित के खाते में डाल दिए। जिसके बाद से आरोपित से बातचीत व्हाट्सअप काल से होती रही। वह उसे विश्वास दिलाता रहा। बावजूद इसके वह उसके बेटे को अमेरिका नहीं भेज सका। जब उसने राशि के लिए दबाव डाला तो उसने पचास हजार रुपए वापस कर दिए लेकिन डेढ़ लाख रुपये बाद में देने के लिए कहा। आखिरकार उसने बकाया राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
शहर थाना सफीदों पुलिस ने मेजर सिंह की शिकायत पर पूर्ब ओबान के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।