Rohtak : पुलिस ने गांव इस्माइला निवासी आशीष के ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा किया है। हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे अदालत में पेश करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। सीआईए- 2 के प्रभारी एसआई आजाद सिंह ने बताया कि गांव इस्माइला निवासी अजय की शिकायत के आधार पर थाना सांपला में केस दर्ज करके जांच शुरू की थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अजय का भाई आशीष प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। 31 जनवरी की रात को अजय व आशीष अपने-अपने कमरे में सोए थे। रात करीब ढाई बजे अजय को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। अजय गोली की आवाज सुनने पर बाहर आकर देखा तो आंगन में किसी ने आशीष को गोली मार दी। अजय व उसके चाचा आशीष को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर की टीम द्वारा आशीष को मृत घोषित कर दिया गया।
एसआई दिनेश ने मामले की जांच करते हुए आरोपी गांव इस्माइला निवासी संजय को गिरफ्तार किया। आरोपी संजय के खिलाफ थाना सांपला में हत्या, लड़ाई-झगड़े, अवैध हथियार, मारपीट आदि के 5 मामले दर्ज है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के आरोपियों के सुराग देने पर 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा था।
हत्या का ये था कारण
दिसम्बर 2023 मे अनिल उर्फ टोनी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक के साथ मारपीट करने की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमे अनिल को शक था कि आशीष ने उसका व उसके दोस्तों का नाम पीड़ित युवक को बताए है। उक्त मामले में अनिल के खिलाफ थाना सांपला में मामला दर्ज किया गया जिसमें अनिल गिरफ्तार हो चुका है। इसी बात की रंजिश रखते हुये 31 जनवरी की रात को अनिल अपने साथी संजय के साथ मिलकर आशीष के घर गया। आवाज लगाकर घर को गेट खुलवाया व आशीष को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। जांच में सामने आया कि अनिल ने अपने नाना की हत्या करने की वारदात को अंजाम दे रखा है जिसमें आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी 2023 में जमानत पर जेल से बाहर आया व अपने साथी संजय के साथ मिलकर आशीष की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी अनिल को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस टीम द्वारा निरंतर छापेमारी की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।