Wednesday, December 17, 2025
Homeहरियाणारोहतकउपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार समाधान शिविर में सुनी गई नागरिकों की...

उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार समाधान शिविर में सुनी गई नागरिकों की शिकायतें

रोहतक:  उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई की गई तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे बारे निर्देश दिए गए।

उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार नगराधीश अंकित कुमार ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी। पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह तथा अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी समाधान शिविर में उपस्थित रहे।

अंकित कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली हर शिकायत का प्राथमिकता के आधार तुरंत निपटारा करने के प्रयास करें। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एक छत के नीचे नागरिकों की सभी विभागों से संबंधित शिकायतों के तुरंत निदान के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।

नगराधीश अंकित कुमार ने कहा कि हर सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन समाधान शिविरों की निगरानी की जा रही है तथा हर शुक्रवार को समाधान शिविरों की शिकायतों की निपटारे की वर्चुअली समीक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि नागरिक किसी विभाग से संबंधित अपनी समस्या को साधारण कागज पर लिखकर लाये, जिसकी समाधान शिविर में सुनवाई की जाएगी तथा समस्या का यथासंभव उचित हल किया जाएगा।

RELATED NEWS

Most Popular