Sunday, November 24, 2024
Homeदेशअरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, बोले-मुझे दुख...

अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, बोले-मुझे दुख होता है….

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बीच समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, मुझे दुख होता है कि उन्होंने (केजरीवाल) ने बात नहीं मानी।

अन्ना ने आगे कहा, केजरीवाल के सीएम बनने के बाद शराब नीति को लेकर मैंने उन्हें दो बार पत्र लिखा थ। मुझे दुख होता है कि उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। अब वो इसमें अरेस्ट हो गए हैं।

अन्ना कहा, जब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हमारे साथ आए थे। तब मैंने कहा था कि हमेशा मुल्क की भलाई के लिए काम करना। उन्होंने इस बात को ध्यान में नहीं रखा। मैं अब उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा। कानून और सरकार को जो करना होगा वो करे।

बता दें कि गुरुवार रात को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया है। कथित शराब घोटाले में साल 2023 में 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए थे। पिछले साल ही 4 अक्टूबर को ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular