Tuesday, December 24, 2024
Homeदिल्लीDelhi Elections: केजरीवाल का चुनावी एलान, दिल्ली में 24 घंटे मिलेगा नल...

Delhi Elections: केजरीवाल का चुनावी एलान, दिल्ली में 24 घंटे मिलेगा नल का साफ पानी

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जल्द ही 24 घंटे पानी की सप्लाई की जाएगी। इसकी शुरुआत उन्होंने राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी से की।

केजरीवाल जो कहता है, वो करके दिखाता है

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनावी जुमले नहीं सुनाता और न ही मैं हवा में बात करता। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो कहता है, वो करके भी दिखाता है। केजरीवाल ने कहा कि हमने वादा किया था कि दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ पानी पहुंचाएंगे, 2100 रुपए भी देंगे, संजीवनी योजना भी देंगे और ये जो कह रहे हैं कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है तो उनकी बात मत सुनो, ये लोग झूठ बोलते हैं।

24 घंटे मिलेगा साफ पानी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है। राजेंद्र नगर विधानसभा में जाकर मैंने ख़ुद टोंटी से पानी पिया, पानी एकदम साफ-सुथरा है। अब पूरी दिल्ली को नल से 24 घंटे साफ पानी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि 2015 में जब हमने दिल्ली की जिम्मेदारी संभाली थी, तब 50 से 60% दिल्ली में टैंकर से पानी मिलता था। ये 95 प्रतिशत अभी पाइपलाइन से पानी घरों में जा रहा है। दिल्ली में 8 से 10 घंटे के पावर कट लगते थे, मैंने कहा था कि 24 घंटे बिजली दूंगा और हमने 24 घंटे बिजली कर दी। मेरा मकसद है 24 घंटे नल से साफ पानी और प्रेशर से पानी आए। 2020 के चुनाव में मैंने वादा किया था कि पूरी दिल्ली में कुछ साल में 24 घंटे साफ पानी देंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular