रोहतक : स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक अनुराग सिंह ने बताया कि अग्निवीर श्रेणियों (द्वितीय चरण) के अंतर्गत अग्निवीर जनरल ड्यूटी एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) पदों के लिए 10 फरवरी 2026 को भिवानी स्थित भीम स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (द्वितीय चरण) में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अपना एडमिट कार्ड भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय अथवा हेल्पलाइन नंबर 8901384498, 01262-253431 पर संपर्क कर सकते हैं।
भर्ती निदेशक ने सभी उम्मीदवारों को आगाह करते हुए कहा कि वे दलालों से सावधान रहें, क्योंकि सेना भर्ती प्रक्रिया पूर्णत: निष्पक्ष, पारदर्शी एवं योग्यता के आधार पर की जाती है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती रैली के दौरान शक्तिवर्धक या नशीली दवाओं का सेवन करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से वंचित कर दिया जाएगा।

