थल सेना दिवस: देश में बुधवार 77वां थल सेना दिवस मनाया जा रहा है। जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था। इस अवसर पर पुणे के बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी उपस्थित रहे।
सेना दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना दिवस 2025 पर हमारे वीर भारतीय सेना कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भारतीय सेना अपने साहस, बहादुरी, बलिदान और व्यावसायिकता के लिए जानी जाती है। राष्ट्र की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की मदद करने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है। राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए हर भारतीय भारतीय सेना का आभारी है।
On #ArmyDay2025, greetings and warm wishes to our valorous Indian Army personnel and their families. The Indian Army is known for its courage, bravery, sacrifice and professionalism. Their unwavering commitment to protect the nation and help the citizens during natural calamities…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 15, 2025
बता दें कि पहली बार पुणे में सेना पुलिस कोर और महाराष्ट्र एनसीसी की महिला टुकड़ी के साथ थल सेना परेड का आयोजन किया जा रहा है। परेड में भारतीय सेना द्वारा प्रयुक्त हथियार और उपकरणों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम गौरवगाथा कार्यक्रम में भाग लेंगे।