रोहतक : स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक गौतम चौहान ने बताया कि अग्निपथ योजना तथा नियमित एंट्री के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण हेतु 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार सेना की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा अग्निपथ योजना के तहत रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत जिला के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन सहायता कैम्प लगाए जा रहे हैं। सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 14 अप्रैल को सोनीपत जिला के गांव राजपुर गन्नौर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 15 अप्रैल को पानीपत जिला के गांव सनौली कला बापौली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 16 अप्रैल को सोनीपत जिला के गांव रूखी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 17 अप्रैल को पानीपत जिला के गांव नोहरा मदलौडा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 19 अप्रैल को रोहतक जिला के गांव भालौठ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व 21 अप्रैल को पानीपत जिला के गांव इसराना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उम्मीदवार इन रजिस्टे्रशन सहायता केन्द्रों में दी गई तारीखों मे जाकर रजिस्टेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि किसी युवा को पंजीकरण करने में किसी प्रकार की असुविधा हो रही है तो वे स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर समस्या का समाधान करवा सकते हैं।