Sainik School admission : सैनिक स्कूल कुंजपुरा के प्रधानाचार्य गुरबीर सिंह ने बताया कि सैनिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी व नौवीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार स्कूल की वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ पर 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का विवरणिका भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा रक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख संस्थान है, जिसका प्राथमिक लक्ष्य कैडेट्स को देश की सशस्त्र सेनाओं में अधिकारी बनने के लिए तैयार करना है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लगभग 120 सीटें व कक्षा नौवीं में 20 सीटें उपलब्ध हैं। जिनमें 67 प्रतिशत सीटें हरियाणा के विद्यार्थियों व 33 प्रतिशत सीटें शेष भारत के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि कुल सीटों में 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति व 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसके साथ ही 25 प्रतिशत सीटें रक्षा कार्मिक (भूतपूर्व सैनिकों सहित)के लिए आरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश लेने के लिए छात्र व छात्राओं की जन्म तिथि एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच व कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए एक अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 के बीच होनी चाहिए। प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट व उम्मीदवार की चिकित्सा फिटनेस पर आधारित होगी।

