Friday, July 5, 2024
Homeदुनियाप्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

- Advertisment -
- Advertisment -

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष-2025 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय हिदायतों अनुसार खेल, समाज सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति तथा नवाचार में असाधारण योगदान करने वाले बच्चों की इन पुरस्कारों के लिए सिफारिशें भेजी जा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि आवदेन करने के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की वेबसाइट https://awards.gov.in पर 31 जुलाई, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन के लिए बच्चे की आयु 31,जुलाई, 2024 तक 5 वर्ष से अधिक तथा 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। वह भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, पात्र आवेदक की घटना या उपलब्धि आवेदन के लिए जारी तिथि के दो वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट www.wcd.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular