Wednesday, January 14, 2026
Homeहरियाणारोहतकप्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 31 जुलाई तक...

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 31 जुलाई तक करें अप्लाई

रोहतक : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2025 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है, जिनकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।

अजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय हिदायतों अनुसार खेल, समाज सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति तथा नवाचार में असाधारण योगदान करने वाले बच्चों की इन पुरस्कारों के लिए सिफारिशें भेजी जा सकती है।

उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया है कि यदि जिला में किसी भी बच्चे द्वारा उपरोक्त क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया गया है, तो वे प्रधानमंत्री बाल राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए वेबसाइट https://awards.gov.in पर 31 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

RELATED NEWS

Most Popular