Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणारोहतकबाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में रिक्त सदस्यों के पदों...

बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में रिक्त सदस्यों के पदों हेतु 27 दिसंबर तक करें आवेदन, जानें-पूरा प्रोसेस  

रोहतक : उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में रिक्त सदस्यों के पदों हेतू विज्ञापन जारी कर दिया गया है, जिसके तहत जिला रोहतक में बाल कल्याण समिति में दो सदस्यों के पदों हेतू आवेदन मांगे गए है। दो पदों में से एक पद महिला उम्मीदवार हेतू आरक्षित रखा गया है।

इच्छुक आवेदक 27 दिसंबर 2024 को सांय 5 बजे तक स्थानीय जिला विकास भवन स्थित महिला एव बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय के कमरा संख्या 4 में निर्धारित प्रपत्र में भरकर आवेदन जमा करवा सकते है।

धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि आवेदक को अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर व सभी शैक्षणिक व अनुभव प्रमाण पत्रों की फोटोप्रति भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी होगी। आवेदक की पात्रता शर्तों में आवेदक स्नातक हो और उसकी आयु 35 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदक के विरुद्ध पोक्सो एक्ट व किशोर न्याय अधिनियम के तहत कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। निर्धारित योग्यताओं को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन संबंधित कार्यालय में दस्ती तौर अथवा डाक के माध्यम से 27 दिसंबर 2024 को सायं 5 बजे तक भेज सकते है। आवेदन प्रारूप व अन्य योग्यताओं संबधी अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

RELATED NEWS

Most Popular