रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना व अन्य पिछड़ा वर्ग और विमुक्त जनजाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (पीएम यशस्वी घटक-2) के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आगामी 28 फरवरी 2026 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- हरियाणा की अदालतों ने 17 महीनों में 81 हजार से अधिक मामलों का निपटारा किया
उन्होंने बताया कि छात्र को पीएमएस-एससी के लिए अनुसूचित जाति श्रेणी और पीएम-यशस्वी घटक-2 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग या विमुक्त जनजाति से संबंधित श्रेणी से होना चाहिए। छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार रूपए से ज्यादा न हो।
छात्र हरियाणा राज्य का निवासी हो तथा पात्र छात्र शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए 28 फरवरी 2026 तक पोर्टल https://scholarships.gov.in/ के माध्यम से एनएसपी पर फ्रेश आवेदन कर सकते हैं। अन्य विवरण के लिए विभाग की वेबसाईट www.haryanascbc.gov.in पर देखी जा सकती है।

