Tuesday, January 13, 2026
Homeदेशप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन करें ग्रामीण

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन करें ग्रामीण

कुरुक्षेत्र के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 100-100 गज के प्लाटों के लिए आवेदन करें। जिला प्रशासन की तरफ से लगातार आवेदन लिए जा रहे हैं।

जिला में अभी तक 465 आवेदन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिहोवा खंड में 148 आवेदन, थानेसर में 106 आवेदन, पिपली खंड में 104 आवेदन आए हैं। इसी तरह शाहाबाद में 50 आवेदन, इस्माइलाबाद में 25 आवेदन, बाबैन 18 आवेदन और लाडवा खंड में 14 आवेदन आए हैं।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के द्वितीय चरण के तहत जिले के 26 गांवों के पात्र ग्रामीण परिवारों को जल्द ही 100-100 गज के प्लाट दिए जाएंगे। उपायुक्त ने सभी बीडीपीओ को अपने-अपने खंड के गांवों की प्लाट आवंटन के संबंध की सभी तैयारियों को जल्द ही पूरा करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का तीसरा चरण शुरू होने वाला है। इससे पहले दूसरे चरण के कार्य को पूरा किया जाना है।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत जिला के 26 गांव के 1353 नाम का ड्रा के तहत जारी किया था। इन नामों की ग्राम स्तर पर पहले कर्मचारियों और फिर अधिकारी द्वारा वेरिफिकेशन की जानी थी। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि सभी पात्र परिवारों को 100-100 गज के प्लाट आवंटित किए जा सके।

उन्होंने कहा कि जिन गांवों की वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है, वहां पर आगे की कार्रवाई को अमल में लाया जाए। इसके साथ ही जहां पर किसी भी प्रकार का विवाद बनता है, उसकी रिपोर्ट बनाकर भेजें, ताकि उसका समाधान करवाया जा सके।

RELATED NEWS

Most Popular