Tuesday, October 7, 2025
Homeहरियाणारोहतकड्रोन पायलेट एवं ड्रोन इमेजिंग ट्रेनिंग के लिए 10 अक्तूबर तक करें...

ड्रोन पायलेट एवं ड्रोन इमेजिंग ट्रेनिंग के लिए 10 अक्तूबर तक करें आवेदन 

रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा ड्रोन इमेजिंग एंड इंफोरमेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटिड (डीआरआईएसएचवाईए) के माध्यम से अनुसूचित जाति के पुरूष व महिला अभ्यार्थियों को ड्रोन पायलेट एवं ड्रोन इमेजिंग ट्रेनिंग के लिए 10 अक्तूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
नरेंद्र कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 10वीं पास ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय तीन लाख रूपए तक है। ऐसे उम्मीदवार सभी दस्तावेजों सहित स्थानीय जिला विकास भवन की दूसरी मंजिल स्थित कमरा संख्या-226-227 हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के जिला प्रबंधक कार्यालय में 10 अक्तूबर तक अपना नाम दर्ज करवाएं। इस संदर्भ में कार्यालय के दूरभाष 01262-250163 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
RELATED NEWS

Most Popular