Sunday, October 19, 2025
Homeदेशसैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित 

सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित 

भारतीय सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल में प्रवेश सत्र 2026-2027 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा छठी व नौंवी में दाखिले के लिए आगामी 30 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ पर किया जा सकता है।

कक्षा 6 में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच होनी चाहिए तथा कक्षा 09 में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 के बीच होनी चाहिए। अनुमानित रिक्त स्थान कक्षा 06 के लिए लडक़ों की 108 सीट व लड़कियों की 12 सीट तथा कक्षा 09 में दाखिले के लिए लड़कों की 18 तथा लड़कियों की 2 सीट उपलब्ध है, जोकि कभी भी घटाए या बढ़ाए जा सकते हैं।

दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगी, जिसमें उम्मीदवार को मेडिकल फिटनेस भी जरूरी होगा। इसमें कुल सीटों का 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान है। शेष बची हुई 25 प्रतिशत सीट रक्षा कर्मियों, जिसमें सेवानिवृत कर्मी भी शामिल है, के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी।

कुल सीटों में 67 प्रतिशत हरियाणा राज्य के लड़के व लड़कियों के लिए व 33 प्रतिशत अन्य राज्यों के लड़के व लड़कियों के लिए आरक्षित है। सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए होने वाली यह परीक्षा ओएमआर सीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली रूप में होगी।

पलवल के उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म स्कूल की वैबसाइट https://exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ पर आगामी 30 अक्तूबर 2025 तक भरे जा सकते हैं। परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाएगी।

RELATED NEWS

Most Popular