रोहतक : उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, घुसकानी (रोहतक) के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 11वीं सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं सत्र 2024-25 में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हैं, जिनकी जन्मतिथि 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच हैं, वे आवेदन पत्र 10 अगस्त 2025 तक विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर ऑफलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं या विद्यालय के ई-मेल [email protected] पर स्कैन कॉपी भी भेज सकते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिस छात्र ने सत्र 2024-25 में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय (सीबीएसई या राज्य शिक्षा बोर्ड) से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की हो, कक्षा 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।
विज्ञान स्ट्रीम हेतु विज्ञान विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक आवश्यक, गणित विषय लेने वाले किसी भी स्ट्रीम हेतु गणित में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। छात्र की जन्मतिथि 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए (दोनों तिथियाँ सहित)। पात्रता मानदंड छात्र ने सत्र 2024-25 में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की हो। चयन पूरी तरह कक्षा 10 के अंकों पर आधारित मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा। प्राथमिकता सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि यदि सीटें शेष रहती हैं तो अन्य राज्य बोर्ड से उत्तीर्ण छात्रों को मेरिट अनुसार अवसर दिया जाएगा। स्ट्रीम वाइज ( Scimee, Humanities आदि) मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
आवेदन पत्र लिंक https://bitly.cx/11h2025-26jnvrohias से या विद्यालय कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। भरा हुआ आवेदन पत्र छात्र ऑफलाइन माध्यम से विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या विद्यालय में ईमेल पर जमा कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा 10 की अंकतालिका, पासपोर्ट आकार का नवीनतम रंगीन फोटो, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) एव निवास प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है।