Tuesday, September 9, 2025
Homeशिक्षानेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 30...

नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 30 नवम्बर को आयोजित होगी परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना (NMMSS) परीक्षा नवम्बर-2025 का आयोजन 30 नवम्बर, 2025 (रविवार) को किया जा रहा है। इस परीक्षा हेतु 15 अक्तूबर, 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in एवं SCERT Gurugram, Haryana की वेबसाइट scertharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो डॉ पवन कुमार एवं उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना (NMMSS) परीक्षा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढऩे वाले प्रतिभाशाली गरीब छात्र/छात्राओं का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना है। इसके तहत पूरे प्रदेशभर से 2337 पात्र विद्यार्थियों का चयन करने हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन 30 नवम्बर, 2025 (रविवार) को करवाया जाएगा। इस योजना में चयनित हुए छात्र/छात्राओं को कक्षा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के लिए प्रतिमास 1000/-रूपये की छात्रवृति दी जाती है।

उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा हेतु वहीं विद्यार्थी पात्र होंगे, जोकि राज्य के सरकारी/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हों तथा उन्होंने सातवीं कक्षा की परीक्षा सरकारी विद्यालयों से पिछले वर्ष पास की हो। परीक्षा के आवेदन के लिए विद्यार्थी का नाम व जन्म तिथि आधार कार्ड के रिकॉर्ड अनुसार तथा आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र में दी गई जानकारी विद्यालय के रिकार्ड अनुसार होनी चाहिए।

विस्तृत जानकारी के लिए विवरण पुस्तिका बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in एवं परिषद की वेबसाइट scertharyana.gov.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0124-4066243 या [email protected] पर सम्पर्क कर सकते है।

RELATED NEWS

Most Popular