Friday, April 4, 2025
Homeबिहारबिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आज से आवेदन शुरु

बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आज से आवेदन शुरु

Bihar B.Ed Entrance Exam : यदि आप भी टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बीएड या फिर डीएलएड की डिग्री चाहिए. आप भी बीएड करने चाहते हैं तो आज से एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो रही है.

राज्यस्तरीय दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया आज यानी 4 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन शुरु हो जायेगी.

Bihar B.Ed Entrance Exam : 27 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन 

पूरे बिहार में स्थित सरकारी और तमाम प्राइवेट बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी परीक्षा 24 मई को आयोजित की जाएगी. जबकि परीक्षा परिणाम 10 जून को जारी किए जायेंगे.

दंड शुल्क के साथ 2 मई तक आवेदन 

राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी दंड शुल्क के साथ 28 अप्रैल से 2 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन पत्र में किसी प्रकार के सुधार के लिए 3 से 6 मई की तिथि निर्धारित की गई है.

इस तारीख से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

18 मई के बाद से अभियर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार के पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा, केएसडीएसयू और मगध विश्वविद्यालय गया के लगभग 343 कॉलेजों में लगभग 37,300 सीटों पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular