NHM Bihar CHO Recruitment 2025: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 5 मई 2025 से शुरु होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2025 है. इच्छुक और योग्य अभियर्थी आवेदन की तिथि आते ही ऑनलाइन आवेदन कर दें.
NHM Bihar CHO Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए अभियर्थी बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ ही CCH या GNM कोर्स किया होना जरुरी है. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी ने बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.
कितनी होनी चाहिए उम्र सीमा
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए अभियर्थी की उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के अभियर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 अप्रैल 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.
कैसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से ही की जाएगी. अन्य किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे. फॉर्म भरने के लिए पहले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों को अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करना होगा. अंत में अभ्यर्थियों को वर्गानुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल / ईडब्ल्यूएस/ बीसी/ ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा. महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन फीस 250 रुपये निर्धारित किया गया है.
भर्ती का विवरण
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर भर्ती की जाएगी. उनमें अनरिजर्व श्रेणी के लिए 979 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 245 पद, एससी के लिए 1243 पद, एसटी के लिए 55 पद, ईबीसी के लिए 1170 पद, बीसी के लिए 640 पद और डब्ल्यूबीसी के लिए 168 पद आरक्षित हैं.