Wednesday, August 20, 2025
Homeशिक्षाजेएनवी की कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई,...

जेएनवी की कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई, अब 27 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय में आगामी सत्र 2026-27 की कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा आगामी 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को प्रातः 11:30 बजे आयोजित होगी।

पलवल के उपायुक्त एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पूर्णतया: आवासीय विद्यालय है, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास उपलब्ध है। इसके अलावा विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।

पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं के स्तर पर अथवा जिला के गांव रसूलपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से संपर्क कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को फोटो एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर भी अपलोड करवाने होगें।

छठी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनों तिथि शामिल) होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र विद्यार्थी वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए नोएडा स्थित नवोदय विद्यालय समिति के मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular