Friday, April 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशभोपाल के अतिरिक्त एमपी के इन रेलवे स्टेशनों पर भी बनेंगे पॉड...

भोपाल के अतिरिक्त एमपी के इन रेलवे स्टेशनों पर भी बनेंगे पॉड होटल, रुकने के साथ-साथ भोजन की खास व्यवस्था

MP Pod hotel: हाल ही में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर प्रदेश का पहला पॉड होटल यात्रियों के लिए खोला गया. यह पॉड होटल प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बनाया गया है. पॉड होटल में लकड़ी का इंटीरियर, लग्जरी मैट्रेस और ट्रेन के प्रथम श्रेणी डिब्बे जैसी बनावट दी गई है. भोपाल स्टेशन पर कुल 78 पॉड बनाए गए हैं, जिनमें 58 सिंगल पॉड और 20 फैमिली पॉड शामिल हैं. इसमे यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. रहने के साथ-साथ उनके खाने-पीने की भी खास व्यवस्था है.

MP Pod hotel: इन स्टेशनों पर भी बनाए जायेंगे पॉ़ड होटल 

भोपाल रेलवे स्टेशन पर सफलता के बाद अब भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, संत हिरदाराम नगर और सीहोर रेलवे स्टेशनों पर भी पॉड होटल की शुरुआत की जायेगी.  भोपाल में पॉड होटल की शुरुआत हुई है लेकिन अब धीरे-धीरे मध्यप्रदेश के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पॉड  होटल खोले जायेंगे.

रेलवे ने यात्रियों के लिए पहली बार 'पॉड' रिटायरिंग रूम शुरू किए; जानें क्या हैं वे रेलवे ने यात्रियों के लिए पहली बार 'पॉड' रिटायरिंग रूम ...

कितना है पॉड का किराया 

सिंगल पॉड 1 घंटे के लिए ₹200 से शुरू होकर 24 घंटे के लिए ₹1200 तक जाती हैं. फैमिली पॉड के लिए 6 घंटे ₹700 और 24 घंटे ₹1500 में उपलब्ध हैं. यहां यात्री कुछ घंटे चैन की नींद ले सकते हैं. पॉड होटल को कैप्सूल होटल भी कहा जाता है. पॉड होटल जापान में ज्यादा चलन में है, जहां छोटी सी कैप्सूल में ही यात्रियों को रुकने के साथ-साथ और भी कई छोटी-छोटी सुविधाएं दी जाती है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular