कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में सरस्वती नदी के किनारे चल रही मांस की अवैध दुकानों और अतिक्रमण पर एसडीओ सोमनाथ के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया।
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि कुरुक्षेत्र की धरा से बहने वाली पवित्र सरस्वती नदी के किनारे प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण को हटाया गया। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गांव बिशनगढ़ व धक्का बस्ती के आस-पास नदी के किनारें 6 से 7 मीट की दुकानों को हटाया गया है।
इससे पहले सिंचाई विभाग के उपमंडल अधिकारी सोमनाथ के नेतृत्व में गठित टीम ने पुलिस बल के साथ गांव बिशनगढ़ रोड पर धक्का बस्ती के पास सरस्वती नदी के किनारे से मीट की दुकानों को हटाने का काम किया। यह अतिक्रमण हटाओ अभियान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
इस अतिक्रमण को हटाने के लिए उपायुक्त नेहा सिंह द्वारा आदेश दिए गए थे और बकायदा एसडीओ सोमनाथ को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया था।

उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि बोर्ड की तरफ से सरस्वती नदी के किनारे स्वच्छता के साथ-साथ विकास कार्य को लेकर बड़ा प्रोजैक्ट शुरू किया है। इस प्रोजैक्ट को सफल बनाने के लिए सबसे पहले सरस्वती नदी के किनारे दोनों तरफ लोगोंं द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाना जरूरी है। इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए उपायुक्त नेहा सिंह के आदेशों के अनुसार प्रशासन ने सराहनीय कार्रवाई की है और मीट की दुकानों को हटवाने का काम किया है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरस्वती के किनारें किसी प्रकार का अतिक्रमण ना करे अपितु सरस्वती नदी की पवित्रता को बनाए रखे। इस मौके पर बोर्ड के अधीक्षक अभियंता अरविंद कौशिक, कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह सहित आदि अधिकारी उपस्थित थे।