Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ट्रेन की चपेट में आया एक और युवक, नहीं...

रोहतक में ट्रेन की चपेट में आया एक और युवक, नहीं हुई शिनाख्त

रोहतक। रोहतक में आज एक और युवक की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा गांव खरैंटी रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ जब वह रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था। उसी समय अंबाला रूट की तरफ जाने के लिए डायवर्ट की गई ट्रेन की चपेट में आ गया। व्यक्ति की ट्रेन की चपेट आते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि उसके शव के टुकड़ों में कट गया। शरीर के अलग अलग अंग रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जांच अधिकारी एएसआई हरिओम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव खरैंटी रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। उन्होंने बताया कि अंबाला रूट की ट्रेन डायवर्ट की गई थी। उसकी चपेट में यह व्यक्ति आ गया। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है। वहीं अभी तक उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। मृतक नीली शर्ट, हल्के भूरे रंग की लोअर पहने हुए है। इसलिए पुलिस ने आसपास के थानों में इसकी सूचना दे दी है। ताकि पहचान हो सके। मृतक के शव को शवगृह में रखा गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular