Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में एक और पहलवान की हत्या, जिम से निकलते ही मारी...

हरियाणा में एक और पहलवान की हत्या, जिम से निकलते ही मारी ताबड़तोड़ गोलियां मारी

फरीदाबाद। हरियाणा में एक और पहलवान की देर शाम गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। दरअसल, फरीदाबाद में मंगलवार की देर शाम दिल्ली के तड़ीपार बदमाश सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार से आए बदमाशों ने बल्लू पहलवान को गोलियों से छलनी कर दिया। 2 बदमाशों ने 8 सेकंड में करीब 15 से 16 राउंड फायर किए, जिसमें 10 से ज्यादा गोलियां बल्लू को लगी। इसके बाद बल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। जिस वक्त बदमाशों ने बल्लू की हत्या को अंजाम दिया, उस वक्त वह जिम से निकल रहा था। तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने बल्लू पर गोलियां बरसा दी।

 गोलियों के 25 खाली खोल मिले

सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान की हत्या का CCTV वीडियो सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, उसे 10 से ज्यादा गोलियां सिर, जांघ, कमर, धड़, कंधे के अलावा पैरों में भी लगी मिली, जबकि मौके से गोलियों के 25 खाली खोल मिले हैं। पुलिस ने बल्लू की पत्नी रज्जो देवी की शिकायत पर 2 अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 34 आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पत्नी रज्जो देवी ने बताया कि उसका पति पिछले 6 महीने से अपनी बहन बुद्धों देवी के घर फरीदाबाद के YMCA में रह रहा था। रोजाना यहीं से जिम में जाता था। बुधवार को पुलिस ने बल्लू पहलवान के शव का फरीदाबाद के बादशाह खां अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।

हमलावरों को पकड़ने में लगी क्राइम ब्रांच

39 वर्षीय बल्लू पहलवान को पुलिस ने दिल्ली से तड़ीपार किया हुआ था। वह लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का करीबी था। हत्या के पीछे भी गैंगवार की बात ही सामने आई है। फरीदाबाद के DCP राजेश दुग्गल ने बताया कि पुलिस अभी हर एंगल से जांच कर रही है। कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। बल्लू किस गैंग के टच में था, इसकी जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीमें हमलावरों को पकड़ने में लगी हुई हैं। बल्लू पहलवान दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के दिनपुर गांव का रहने वाला था और 4 महीने पहले ही फरीदाबाद के YMCA इलाके में आकर रहने लगा था।

रोजाना समय बदल कर जिम आता था बल्लू

बल्लू पहलवान ने सेक्टर-11 हुडा मार्केट स्थित स्पेक्ट्रम जिम जॉइन की हुई थी। रोजाना वह जिम करने जाता था। उसकी टाइमिंग हर दिन एक जैसी नहीं होती थी। वह शाम 4 से 7 बजे के बीच कभी भी जिम में आता था। मंगलवार शाम भी वह जिम करने पहुंचे था। ठीक 6 बजे जिम से बाहर निकला। सफेद रंग की कार में बदमाश पहले से ही बल्लू की एक्टिविटी पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही बल्लू ने अपनी बुलेट बाइक स्टार्ट की तो 2 बदमाश कार से उतरकर भागते हुए बल्लू के पास आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। 8 सेकेंड के अंदर बदमाश फायरिंग कर कार लेकर फरार हो गए। गोलियां चलने के बाद आसपास के लोग और जिम कर रहे युवक मौके पर आए तो बल्लू की मौत हो चुकी थी।

कलेक्शन मनी इकट्‌ठी करता था बल्लू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंगस्टर नंदू लॉरेंस सिंडिकेट का मेंबर है। पुलिस को पता चला था कि बल्लू गैंग की कलेक्शन मनी एकत्रित करने का भी काम करता था। जिसके चलते पुलिस ने उसे तड़ीपार किया हुआ था। स्पेक्ट्रम जिम के संचालक रोहित ने बताया की बल्लू पहलवान ने उसे बताया था कि उनका किसी से झगड़ा चल रहा है, इसलिए वह समय बदलकर जिम में आता है। शाम 6-साढ़े 6 बजे के आसपास बल्लू जिम से चला गया था। वह भी अंदर जिम में ही था। अचानक पटाखे चलने जैसी आवाज सुनाई दी। यह सुनकर जिम कर रही एक महिला ने उससे कहा कि कि लगता है किसी ने नीचे पटाखे चला दिए हैं। उसे भी लगा कि किसी की शादी होगी। जब उसने नीचे झांक कर देखा तो बल्लू खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ था।

दिल्ली के मटिया महल सीट से लड़ा था चुनाव

पुलिस के अनुसार आरोपी सोनीपत के बताए जा रहे हैं। सफेद रंग की कार के पीछे जय श्री राम लिखा हुआ था। बल्लू एनजीओ भारत भविष्य फाउंडेशन का प्रधान था। बल्लू ने दिल्ली विधानसभा की मटिया महल सीट से चुनाव भी लड़ा था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने बल्लू को बुरे आचरण का भी घोषित कर रखा था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की कई टीमों को तैनात कर दिया गया है। वहीँ जिम संचालक रोहित ने बताया कि बल्लू अक्सर बताता था कि उसकी कई गैंगों से ठनी हुई है और मुकदमे चल रहे है, पर बल्लू जिस सहज भाव से कहता था, इसलिए उसकी बातों को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular