MP fraud Doctor: मध्यप्रदेश में एक और फर्जी डॉक्टर का खुलासा हुआ है. शिकायत प्राप्त होने पर फर्जी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान बीजेपी नेता शुभम अवस्थी के रुप में हुई है. आरोप है कि डॉक्टर ने कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलकर फर्जी डिग्री के आधार पर जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टर बनकर काम किया. वह कोविड-19 में संदिग्धों की मौत के सैंपल इकट्ठा करता था.
MP fraud Doctor: फर्जी डिग्री पाकर डॉक्टर बना बीजेपी नेता
2020-21 में कोरोना काल के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी. इस दौरान बीजेपी नेता शुभम अवस्थी ने फर्जी डिग्री पाकर आयुष चिकित्सक के रुप में नियुक्ति पा ली थी. शुभम अवस्थी के द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से बीएएमएस की फर्जी डिग्री प्रस्तुत की गई थी. इसके बाद वह विक्टोरिया जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहा था और सरकार के द्वारा वेतन का लाभ ले रहा था.
नौकरी से इस्तीफा दिया
इस मामले की शिकायत शैलेंद्र बारी ने की थी. जांच में सामने आया कि शुभम ने स्वास्थ्य विभाग की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद पुलिस की जांच भी ढीली पड़ गई. इसके बाद शैलेंद्र के द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने सुनवाई के बाद पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए. बताया जाता है कि शुभम अवस्थी बीजेपी से जुड़ा हुआ है. वह पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के साथ काम कर चुका है. उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बीजेपी नेताओं के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.