Tuesday, April 29, 2025
Homeबिहारबिहार को एक और बड़ी सौगात, 76 रुटों पर चलेगी 166 नई...

बिहार को एक और बड़ी सौगात, 76 रुटों पर चलेगी 166 नई बसें

Bihar new buses: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को एक के बाद एक सौगात मिल रही है. अब राज्य को एक और बड़ी सौगात सरकार ने दे डाली है. अब राज्य के 76 रुटों पर नई 166 बसों का परिचालन होगा. राज्य पथ परिवहन निगम की 166 नई बसें अब 76 रूटों पर चलने के लिए तैयार हो गई हैं. परमिट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. बिहार का राजधानी पटना से  25 अलग-अलग रूटों पर इन बसों का परिचालन होगा, जबकि राज्य के अलग-अलग हिस्सों के शहरों को जोड़ने के लिए 146 रूटों पर बस का परिचालन शुरू किया जा रहा है.

परिवहन विभाग की ओर से इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. नई बसें पटना के फुलवारीशरीफ बस डीपो में आकर खड़ी हैं. टाटा मोटर की 40 सीटर सभी बस टू बाई टू और नॉन एसी हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तमान समय में  बिहार राज्य पथ परिवहन निगम 625 बसों का परिचालन कर रहा है.

Bihar new buses:  पटना से चलने वाली बसें 

पथ परिवहन निगम के पटना प्रमंडल की बसें राजधानी पटना से हावड़ा, रक्सौल, नरकटियागंज, जय नगर, गोपालगंज, दरभंगा, रांची, गुमला, नवादा, राजगीर, वाल्मीकिनगर-भैसालोटन के लिए चलेंगी.

मुजफ्फरपुर से चलेंगी ये बसें 

मुजफ्फरपुर प्रमंडल की बसें मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, सीवान, छपरा-कटैया, दरभंगा, जजुआरा, अरेराज दरभंगा प्रमंडल की बस वीरपुर, लौकही, लौकहा, जयनगर, हरलाखी, कुशेश्वर स्थान से पटना के बीच चलेगी.

सभी क्षेत्रों का मुख्यालय रखकर बसों को उपलब्ध

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य परिवहन निगम के बेड़े में 166 बसें शामिल होने जा रही हैं. इसके परमिट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. बहुत जल्द ही परिचालन शुरू होने जा रहा है. औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. प्रदेश के सभी क्षेत्रों का मुख्यालय रखकर बसों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular