Rohtak News : जिला रेडक्रॉस के लाइफ मेंबर एवं सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश मिगलानी को इंडियन रेडक्रॉस हरियाणा स्टेट ब्रांच का वॉइस चेयरमैन बनाया गया है, जिनकी नियुक्ति राज्यपाल हरियाणा बंडारू दत्तात्रेय द्वारा की गई।
उन्होंने वाइस चेयरमैन पद पर नियुक्ति के लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) का भी आभार व्यक्त किया है तथा आश्वस्त किया है कि वे उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
ये भी पढ़ें : UHBVN : दिसंबर माह में प्रत्येक बुधवार को सुनीं जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें
अब तक कि सबसे कम उम्र के वाइस चेयरमैन बने
अंकुश मिगलानी जिला में गत 10 वर्षों से सामाजिक सेवाओं से जुड़े है और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन कर रहे है। वह जरूरत मंद लोगों की पर्दे के पीछे रहकर लगातार मदद कर रहे है। हरियाणा रेडक्रॉस के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय के सर्वोच्च पद पर बैठने वाले अंकुश मिगलानी अब तक कि सबसे कम उम्र के वाइस चेयरमैन बने है।
नवनियुक्त वाइस चेयरमैन ने बताया कि वे राज्यभर में रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि से भी समय-समय पर बैठक करेंगे और उनके सुझाव लेंगे।