रोहतक: वैश्य कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर अंकुर गुप्ता ने प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी व एल्सेवियर द्वारा प्रकाशित ‘विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिक’ सूची में लगातार दो वर्षों (2024 व 2025) तक स्थान प्राप्त किया है।
यह मान्यता सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, विशेषकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) और इमेज प्रोसेसिंग पर उनके उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए दी गई है।
अंकुर गुप्ता ने इस सम्मान का श्रेय अपने परिवार, मार्गदर्शकों, सहयोगियों और विद्यार्थियों को दिया और कहा कि यह उपलब्धि उन्हें और अधिक नवाचार व उच्च-स्तरीय अनुसंधान के लिये प्रेरित करेगी।
कॉलेज प्रबंधन, सहकर्मी और विद्यार्थी उनकी इस सफलता पर गर्वित हैं और श्री अंकुर गुप्ता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दे रहे हैं। यह उपलब्धि रोहतक, हरियाणा और देश के युवा शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। हम उनकी उज्जवल वैज्ञानिक यात्रा और भविष्य के शोध के लिए ढेरों शुभकामनाएँ देते हैं।