Sunday, February 2, 2025
Homeहरियाणारोहतकअनिल विज माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर पहुंचे, भजनों पर श्रद्धालुओं...

अनिल विज माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर पहुंचे, भजनों पर श्रद्धालुओं के साथ झूमे

रोहतक : माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में ब्रह्मलीन गुरुमां साध्वी गायत्री जी की कृपा से 5 दिवसीय 24वां वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन रविवार को भक्तिभाव और धूमधाम से सम्पन्न हुआ। प्रांगण में चल रही श्री हनुमान कथा का साध्वी मानेश्वरी देवी ने विधिनुसार और मन्त्रोंचरण व प्रसंगों के वृत्तांत सुनाकर कथा का समापन किया।

हनुमान कथा के समापन अवसर पर हरियाणा प्रदेश के परिवहन, बिजली एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंदुस्तान अपनी प्राचीन समृद्ध सनातन संस्कृति के लिए जाना जाता है। हमारे पवित्र धार्मिक अनुष्ठान और सनातन परंपरा हिंदुस्तान का निर्माण करती है। यह भारतीय संस्कृति की पहचान है। ऋषि मुनियों और संतों की वाणी ने हमेशा समाज को सही रास्ता दिखाने का काम किया है। धार्मिक अनुष्ठान जीवन की बाधाओं को पार करते हैं।

संकट मोचन मंदिर का 5 दिवसीय 24वां वार्षिकोत्सव भक्तिभाव और धूमधाम से सम्पन्न परिवहन मंत्री माननीय अनिल विज ने श्रद्धा से किया ध्वजारोहण

बसंत पंचमी उमंग और जोश का दिन

अनिल विज ने कहा कि बसंत पंचमी उमंग और जोश का दिन है। यह संगीत और ज्ञान का दिन है। बसंत पंचमी झूमने, नाचने, गाने तथा हंसने और हंसाने का दिन है। यह दिन प्रकृति के साथ-साथ इंसान में भी सकारात्मक बदलाव लाता है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड के बाद मौसम खुशनुमा होता है और मौसम सुहानी करवट लेता है। बुझे हुए फूल खिलने लगते हैं, जो आगे आने वाली खुशहाली का संकेत होते हैं। मौसम में एक तरह से बाहर आती है। उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु में पक्षी भी अपने घोसलों से बाहर आकर प्रकृति का आनंद लेते हैं।

परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपना संदेश देते हुए कहा कि ईश्वर ने अनेक तरह के मौसम और फल-फूल के साथ विभिन्न तरह की अनमोल सौगात देकर इस धरती को एक स्वर्ग बनाया है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड जाने के बाद हमारे अंदर एक नई तरह की ऊर्जा आती है और जिससे काम में तेजी आती है। यह हर तरह से समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने यहां पर भजनों द्वारा की जा रही अमृत वर्षा के बारे में कहा कि यह हमें सही दिशा में चलने का संदेश देते हैं। शुद्ध तन और आत्मा ही हमारे जीवन का मूल मंत्र है।

भजनों की अमृत वर्षा के दौरान झूमे परिवहन मंत्री अनिल विज

तीन दिवसीय हनुमान कथा के दौरान भजन गायिका दीदी मीनाक्षी ने राधा-कृष्ण के भजनों की भी भाव विभोर करने वाली प्रस्तुति दी। इस दौरान पंडाल में उपस्थित भारी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ-साथ परिवहन मंत्री भी झूमे और जीवन में खुश रहने का संदेश दिया। कथा के दौरान मौजूद गोकर्ण धाम के महंत कपिल पुरी जी महाराज और संकट मोचन धाम की पीठाधीश मानेश्वरी देवी ने अनिल विज पर पुष्प वर्षा की। इस पर परिवहन मंत्री ने संतजनों को माला पहनकर उनका अभिनंदन किया।

इस दौरान भाजपा प्रदेश सचिव गुलशन भाटिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, बिजली निगम एसई मनिंदर कादयान और कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, एडवोकेट पीएन कथूरिया, प्रदीप जैन, अशोक जिंदल, नवीन बहल, तरुण सन्नी शर्मा, पदम ढुल, मनीष शर्मा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular