Thursday, April 3, 2025
HomeदेशMSP को लेकर अनिल विज का विपक्ष पर तंज, कहा- भूपेन्द्र सिंह...

MSP को लेकर अनिल विज का विपक्ष पर तंज, कहा- भूपेन्द्र सिंह हुड्डा केवल झूठ व बेईमानी की दुकान है

Ambala News : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘पूरे देश में हरियाणा पहला राज्य बन गया है जहां पर अब सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बडी बात है क्योंकि वर्तमान सरकार किसान हितैषी है और राज्य सरकार ने साबित कर दिया है कि सरकार किसानों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अबियाना भी माफ किया है और हरियाणा की राजनीति में यह बहुत ही बडा कदम है।
विज आज पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

किसान नेता गुरनाम चढूनी के सरकार के डर जाने को लेकर दिए गए बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हर आदमी अपने-अपने नजरीए से सोचता है, चढूनी ने सीएम सैनी के फैसले का स्वागत किया है, ये भी बहुत ही बडी बात है क्योंकि वर्तमान सरकार किसान हितैषी है और किसानों के लिए फैसले उठाती है तथा पहले भी बहुत से कदम उठाए हैं’’।

हुडडा की सरकार के समय में दो-दो रुपए के मुआवजे बंटते हुए देखा है : विज

उन्हाेंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ‘‘भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपने आपको किसान हितैषी बताते हैं और हमने उनकी सरकार के समय मंे दो-दो रूपए के मुआवजे बांटते हुए देखा है जबकि हमारी वर्तमान सरकार ने लाखों-करोडों रूपए के मुआवजे बांटे हैं’’।

विज ने कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को झूठ व बेईमानी की दुकान बताते हुए कहा कि ‘‘आजकल ये (भूपेन्द्र सिंह हुड्डा) झूठे वायदे कर रहे हैं कि हम कच्चे कर्मचारियाें को पक्का कर देंगें। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ठेकेदारी प्रथा किसने शुरू की, कर्मचारियों का शोषण किसने करवाया और किसने ठेके पर रखा। जबकि हमारी सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया ताकि कर्मचारियों का शोषण न हों और ठेकेदारी के बिचौलियापन को खत्म करने के लिए यह प्रणाली लागू की है। उन्होंने कहा कि समय आने पर हम इनको पक्का करने के बारे में सोच रहे हैं’’।

हुड्डा ने जिन खिलाड़ियों को इनाम नहीं दिए, उन खिलाड़ियों को इनाम खेल मंत्री बनने के बाद मैने दिए 

उन्होंने भूपेन्द्र सिंह हुडडा पर पुनः प्रहार करते हुए कहा कि‘‘ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा खिलाडियों की बात करते हैं जब एशियाड खेलों में जो खिलाड़ी मेडल जीतकर आए थे, हुडडा जी ने उनको इनाम नहीं दिए जबकि उन खिलाड़ियों को इनाम खेल मंत्री बनने के बाद मैने दिए। इसलिए इनको कोई भी हक बोलने का नहीं है। ये सारा दिन लोगों को झूठ पिलाते हैं लेकिन हरियाणा की जनता इनकी वास्विकता को जानी है’’।

आप पार्टी के पास सिवाए ठग्गी के कोई भी काम बताने के लिए नहीं है : विज

उन्होंने कहा कि देश का पावर हाउस प्रधानमंत्री  मोदी के पास है और नरेन्द्र मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में पूरी ताकत के साथ सरकार बनाएगी क्योंकि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में पीट चुकी है और दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें हार चुकी हैं। आप पार्टी के पास सिवाए ठग्गी के कोई भी काम बताने के लिए नहीं है और इन्हें केवल जेल में बैठकर सरकार चलाने का फार्मूला आता है।

सुरजेवाला की बात को कोई सुनता नहीं है : विज

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के पोस्टकार्ड के जरिए हरियाणा सरकार पर प्रहार करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये अच्छी बात है कि राजनीति में एक पोस्टमैन भी कार्ड खेलता है क्योंकि सुरजेवाला की बात को कोई सुनता नहीं है और उनकी बात को कोई तवज्जों नहीं देता है और अब वे पोस्टमैन बन गए हैं’’।

उद्वव ठाकरे राजनीति में पूरी तरह से पिट चुके हैं और हाय-तौबा इनकी मजबूरी है 

महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस को उद्वव ठाकरे द्वारा खटमल कहे जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में  विज ने कहा कि ‘‘पिटे हुए खिलाड़ियों का भाषा का स्तर गिर जाता है क्योंकि जब आदमी नीचे पड़ा होता है तो वह अपनी भाषा पर संयम नहीं रख सकता, वहीं हाल उद्वव ठाकरे का है। ये राजनीति में पूरी तरह से पीट चुके हैं और हाय-तौबा इनकी मजबूरी है क्याेंकि ये पीटे हुए मोहरे हैं’’।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular