Monday, May 19, 2025
Homeदेशअनिल विज का तंज : 'डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम...

अनिल विज का तंज : ‘डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना साथी तुम्हारे’ राजनीतिक चर्चाएं शुरू

Haryana News : हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म  X  पर पोस्ट कर लिखा कि डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना साथी तुम्हारे।

विज ने किसको लेकर ये तंज अपनी पार्टी पर या कांग्रेस पर ये तो स्पष्ट नहीं है। लेकिन, इसको लेकर राजनीति गलियारों में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

वहीं कुछ ही देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया है। विज ने X पर दोबारा पाेस्ट करते हुए लिखा- मैंने सुबह वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है क्योंकि लिखा मैंने किसी और भाव से था और उसका मतलब कुछ और निकाला जा रहा है ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular