Haryana Nagar Nikay chunav : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने द्वारा किया कि आज हो रहे नगर निकाय के चुनाव में भी उनके संगठन की जीत होगी और फिर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।
विज अंबाला छावनी में अपने परिवार सहित मतदान करने के बाद मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाताओं को प्रजातंत्र के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आज हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र और प्रदेश में है और यदि नगर निकाय में भी भाजपा की सरकार आती है तो विकास तेज गति से होगा।
विज से कांग्रेस पार्टी द्वारा वीवीपैट के इस्तेमाल को लेकर की गई शिकायत के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इलेक्शन के दौरान पर आरोप – प्रत्यारोप लगाना पुरानी आदत है।
#WATCH | Haryana minister Anil Vij says, “…This is the biggest festival of democracy. We should all participate in this. Step out and spend a little time celebrating this festival…” https://t.co/vvQK34PLJI pic.twitter.com/gSNgF8XVcU
— ANI (@ANI) March 2, 2025