Tuesday, April 22, 2025
Homeमनोरंजनतलाक के दो महीने बाद ही अंगूरी भाभी के एक्स हसबैंड का...

तलाक के दो महीने बाद ही अंगूरी भाभी के एक्स हसबैंड का निधन

Shubhangi Atre Ex Husband Death: टीवी का मशहूर सीरियल भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब खबर आ रही है कि उनके एक्स हसबैंड पीयूष पूरे का निधन हो गया. दो महीने पहले ही शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे का तलाक हुआ था. पीयूष लंबे वक्त से लीवर की बीमारी सिरोसिस से जूझ रहे थे. आखिरकार वो बीमारी से जंग हार गए. तीन दिन पहले इंदौर के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

Shubhangi Atre Ex Husband Death: मुझे इस बारे में बात करने के लिए कुछ समय दें

पूर्व पति की मौत को लेकर शुभांगी अत्रे ने कहा कि इस समय आपकी विचारशीलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मैं आप सबसे अनुरोध करती हूं कि मुझे इस बारे में बात करने के लिए कुछ समय दें.

Who is shubhangi atre husband Piyush Poorey - कौन हैं अंगूरी भाभी के पति पीयूष?

5 फरवरी को हुआ था दोनों का तलाक 

साल 2003 में शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे की शादी हुई थी. दोनों 22 साल एक दूसरे के साथ गुजारे लेकिन इसी साल 2025 में 5 फरवरी को दोनों अलग हो गए. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आशी है. कपल ने अपनी बेटी की वजह से तलाक न लेने का विचार किया था, लेकिन आपसी अनबन के कारण आखिरकार उन्होंने अलग होने का फैसला किया. आशी अमेरिका में रहती है और वहीं अपनी पढ़ाई कर रही हैं. पीयूष पूरे एक मार्केटिंग प्रोफेशनल थे.

शुभांगी अत्रे के सीरियल

शुभांगी अत्रे ने अपने करियर में कई चर्चित टीवी सीरियल्स में काम किया है. इनमें ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘चिड़िया घर’ और ‘भाभीजी घर पर हैं’ जैसे टीवी शोज शामिल हैं. अंगूरी भाभी के किरदार से शुभांगी अत्रे को घर-घर में खास पहचान मिली.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular