Friday, December 13, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak News: अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर हुई मौत

Rohtak News: अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर हुई मौत

Rohtak News: रोहतक में एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा गांव रिटौली के पास स्थित ढाबे के उस समय हुआ जब बुजुर्ग काम के बाद घर लौट रहा था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।  मृतक की पहचान 66 वर्षीय रामचंद्र के रूप में हुई है।

रोहतक के गांव कबूलपुर निवासी अत्तर सिंह ने शिवाजी कॉलोनी थाने में हादसे की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वो पांच भाई हैं। उसका बड़ा भाई रामचंद्र रोहतक में मोची का काम करता है। मृतक के भाई ने बताया कि रोजाना की तरह वो गुरुवार को भी देर शाम अपना काम खत्म कर साइकिल पर घर लौट रहा था।

इसी दौरान रास्ते में गांव रिटौली के पास स्थित ढाबे के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वाहन का टायर रामचंद्र के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रामचंद्र 2 बच्चों एक बेटा और एक बेटी का पिता है।

अत्तर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के के लिए भेज दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular