Madhya Pradesh Airport: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की ओर से आगामी परियोजनाओं को लेकर बड़ी घोषणायें की गई. उन्होंने कहा हर 200 किलोमीटर पर प्रदेश में एक एयरपोर्ट बनेगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक हेलीपैड सह खेल स्टेडियम भी बनाया जाएगा.
Madhya Pradesh Airport: 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट का निर्माण
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की नई विमानन नीति के अंतर्गत बीजेपी सरकार इस क्षेत्र को बढ़ावा देने और पूरे मध्य प्रदेश में हवाई संपर्क में सुधार करने का प्रयास कर रही है. सीएम यादव ने कहा कि राज्य की नई विमानन नीति के अनुसार, हर 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट बनाया जाएगा और हर 150 किलोमीटर पर एक हवाई पट्टी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक छोटा स्टेडियम और दो कमरे होंगे, जिसमें हेलीपैड भी होगा. यह एक तरह से यह बहुउद्देशीय सुविधा होगी.
सरकार की छह एक्सप्रेसवे बनाने की योजना
इसके साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा मध्यप्रदेश सरकार छह एक्सप्रेसवे बनाने की योजना कर रही है. इसमें नर्मदा प्रगति पथ, विंध्य एक्सप्रेस पथ, मालवा-निमाड़ एक्सप्रेस पथ, बुंदेलखंड विकास पथ, मध्य भारत विकास पथ और अटल प्रगति पथ बनाकर राज्य की एक अलग पहचान बनाने की योजना है. उन्होंने भोपाल और इंदौर में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) कॉरिडोर को हटाने का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास से संबंधित इसी तरह के फैसले लेने से पीछे नहीं हटेगी. साथ ही साथ सीएम ने यह भी कहा कि सरकार ने गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण के बाद जनता की मांग के अनुसार एक साल के भीतर राज्य के परिवहन नेटवर्क को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है.