Saturday, January 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशAmul Milk New Price: खुशखबरी! अमूल ने सस्ता किया दूध, यहां चेक...

Amul Milk New Price: खुशखबरी! अमूल ने सस्ता किया दूध, यहां चेक करें नया रेट

Amul Milk New Price: बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए थोड़ी बहुत राहत की खबर सामने आई है। अब अमूल ने ग्राहकों को राहत दी है। अमूल ने दूध की कीमत में 1 रुपए की कटौती कर दी है। अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है। इस कदम से उपभोक्‍ताओं को अच्‍छी-खासी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि देश में दूध के रेट में काफी बढोतरी हो चुकी है। पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के भाव में इजाफा किया था। अमूल के अब दूध के रेट घटाने से दूसरी कंपनियों पर भी भाव कम करने का दबाव पड़ेगा।

अमूल दूध के नये दाम

पहले अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब घटकर 65 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, अमूल फ्रेश की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर अब 53 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह, अमूल टी-स्पेशल कीमत 62 रुपये प्रति लीटर से घटकर 61 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular